Breaking News

महिला की दर्दभरी पीड़ा : गर्भ में ही मार दिए जाते है बच्चे, पति और सौतेले बेटे नही चाहते कोई और वारिश ले जन्म…

दो बच्चों की गर्भ में ही कर चुके है हत्या अब तीसरे को भी मारने की कर रहे कोशिश…
तेज खबर 24 शहडोल।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला नें अपने ही पति और सौतेले बेटों पर गर्भ में ही बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और बच्चे नहीं चाहते है कि वह बच्चे को जन्म दें। महिला इन दिनों गर्भवती है और उसने पूर्व में दो बच्चों की गर्भ में ही हत्या करने का आरोप लगाया है और अब तीसरे बच्चे को भी मारने की कोशिश करने की बात कही है ऐसे में महिला अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा के लिये पुलिस से गुहार लगाई है।

दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब मुस्लिम परिवार की एक महिला शहडोल एडीजीपी डीसी सागर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची। महिला नें जानकारी देते हुये बताया कि जब वह गर्भवती होती है तो उसके पति और पहली पत्नी के बच्चों के द्वारा उसके साथ मारपीट कर बच्चे को गर्भ में ही मार दिया जाता है। महिला नें बताया कि उसके पति की पहली पत्नी के दो बच्चे है जिन्हें वह अपने बेटों की तरह मानती है लेकिन वह यह नहीं चाहते कि महिला किसी नए वारिश को जन्म दें और यही वजह है कि गर्भवती होने पर ही उसके बच्चों को गर्भ में ही मार दिया जाता है।

महिला नें आरोप लगाया है कि उसके दो बच्चों की पूर्व में गर्भ में ही हत्या की जा चुकी है और अब वह एक बार फिर 8 माह की गर्भवती है और वह इस बच्चे को जन्म देना चाहती थी जिसे बचाने के लिये महिला अस्पताल में रहती है। महिला नें अपनी शिकायत में कहा कि उसे डर है कि पहले की तरह इस बार भी उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मार ना दिया जिसके लिये महिला नें एडीजी के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में शहडोल एडीजीपी डीसी सागर नें कहा कि मामले में बेहद ही दुखद तथ्य सामने आए है। मामले की गहनता से जांच के लिये पुलिस अधीक्षक शहडोल को निर्देशित किया गया है उम्मीद है कि पीड़ित महिला को जल्द ही न्याय मिलेगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …