पुरानी रंजिश में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, भाग रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की सब्जी मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में दोनों युवक घायल हो गए जिनमें से एक को गंभीर चोटे आई है जबकि दूसरे की हालत सामान्य बताई गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं पुलिस ने मौके से भाग रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार बताए गए है।
दरअसल घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घोघर निवासी गोलू केवट व रोशन केवट नाम के दो युवक सब्जी मंडी में मौजूद थे तभी वहां आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करते हुये धमकाने लगे। पीड़ितों ने जब विरोध दर्ज कराया तो बदमाशों ने उनके साथ ना सिर्फ लात और घूंसे से मारपीट की बल्कि उन पर चाकू से हमला कर दिया।
बदमाशों द्वारा किये गए हमले में गोलू केवट को मामूली चोटे आई है जबकि रोशन केवट गंभीर रुप से घायल बताया गया है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर मंडी के बीचों बीच हुई इस घटना के दौरान मंडी में मौजूद भीड़ के बीच भगदड़ मची रही। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के बीच से भाग रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बताया गया कि आरोपी घटना के वक्त नशे में धुत थे जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते हमले की इस वारदात को अंजाम दिया है।