Breaking News

मध्य प्रदेश में फिर होगी झमाझम बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम

तेज खबर 24 एमपी।
अल्प वर्षा की मार झेल रहे मध्य प्रदेश में मेघराज मेहरबान हो रहे हैं और विदाई की बेला में अच्छी बारिश के संकेत भी लगातार मिल रहे है। मौसम विभाग की माने तो 14 सितंबर से बारिश तेज होने की उम्मीद है। इन दिनों प्रदेश भर में छुटपुट बारिश हो रही है तो वही अब मौसम में बदलाव आने के बाद 14 सितंबर से तेज बारिश होगी और यह बारिश 20 सितंबर तक जारी रहेगी।

बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा और इससे मध्य प्रदेश में बादल छाने के साथ ही अच्छी बारिश होने की संभावना है । एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश का अच्छा दौर चलेगा जिससे अल्प वर्षा की स्थिति से राहत मिलेगी । बता दे की पिछले एक सप्ताह से छुटपुट बारिश हो रही है उसकी वजह है कि उत्तर पश्चिम एमपी में चक्रवाती हवाओं के चलते मौसम में बदलाव आ गया था। जिससे प्रदेश में हल्की बारिश हो रही थी।

चमक गरज के साथ चलेगी हवाएं
मौसम विभाग का जो अनुमान है उसके तहत मध्य प्रदेश के बघेलखंड सहित कई हिस्सों में चमक गरज के साथ बारिश होगी तो वहीं आकाशी बिजली गिरने की संभावना है । कड़कड़ाती बिजली के बीच मौसम का रुख तेज होने वाला है ।

किसानों के लिए राहत
मौसम विभाग का अनुमान सही रहा तो यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी होगी । इस बारिश के होने से धान की फसल को लाभ होगा तो वही आने वाले सीजन की खेती के लिए भी यह पानी लाभ पहुंचाएगा । यही वजह है कि बदलता हुआ मौसम और होने वाली बारिश अच्छी मानी जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …