तेज खबर 24 रीवा ।
रीवा में गुरुवार की आज सुबह बेखौफ बदमाशों ने गोली कांड की बड़ी वारदात अंजाम दिया है। बदमाशो ने एक प्राइवेट क्लीनिक में घुसकर डाक्टर को गोली मारी है। घटना के वक्त डॉक्टर क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे तभी दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के ऊपर फायर कर दिया। बदमाशों की बंदूक से निकली गोली के लगते ही डॉक्टर घायल हो गए तो वहीं गोली चलते ही क्लीनिक में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश वहां से भाग खड़े हुए हैं तो वहीं घायल हुए डॉक्टर को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली डॉक्टर के कान को चीरती हुई निकल गई है जिससे डॉक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल गोली चालान की यह घटना जिले के बैकुंठपुर कस्बे में गुरुवार की आज सुबह तकरीबन 11 एक प्राइवेट क्लीनिक के अंदर हुई है, जहां दो की संख्या में आए बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर वहां मौजूद डॉक्टर के ऊपर फायरिंग कर दी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर कस्बे में डॉक्टर दिवाकर सिंह निजी क्लीनिक संचालित करते हैं। बताया गया कि रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे जब वह अपनी क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे तभी दो की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर के ऊपर फायर कर दिया। क्लीनिक के अंदर गोली चलते ही वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई जिस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग खड़े हुए। तो वहीं गोली लगने से घायल डॉक्टर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की बंदूक से निकली हुई गोली डॉक्टर के कान को चीरती हुई आरपार हो गई है।
हालांकि बदमाश कौन थे और डाक्टर को गोली मारने के पीछे उनका मंसूबा क्या था यह साफ नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैकुंठपुर से सिरमौर की ओर भागे हैं। इसके बाद बैकुंठपुर पुलिस सिरमौर की ओर रवाना हो गई तो वहीं सिरमौर पुलिस भी नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई है।