तेज खबर 24 रीवा।
एनसीआरबी की आईडी हैक कर ठगी से जुड़े मामले में हरियाणा की क्राइम ब्रांच की टीम नें सायबर फ्राड करने वाली गैंग से जुड़े रीवा के इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम नें रीवा पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से ही छात्र को गिरफ्तार किया।
छात्र पर आरोप है कि ठगी के पैसे उसके खाते में आते थे जिसे वह आंगे तक पहुंचाता था और इसके एवज में कमीशन मिलता था। छात्र से प्राथमिक पूंछताछ के बाद क्राइम ब्रांच टीम उसे आंगे की पूंछताछ के लिये हरियाणा ले गई है।
जनकारी के मुताबिक हरियाणा की क्राइम ब्रांच टीम नें रीवा के जिस छात्र को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान ओमनरायण सिंह इंजीनियरिंग छात्र निवासी रीवा के रुप में की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम नें सोमवार को रीवा की सिविल लाइन पुलिस की मदद से छात्र के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और अपने साथ हरियाणा ले गई है।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों ने एनसीआरबी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की आइडी को हैक कर उसके माध्यम से लोगों को मैसेज भेजा और रुपए मंगवाए थे। आरोपियों ने कई लोगों से मैसेज भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पूरा मामला उस समय सामने आया जब लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
हरियाणा क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और इस गिरोह के आरोपी निखिल राठौर निवासी अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार किया। उसके तार रीवा से जुड़े हुए थे। आरोपी ठगी को अंजाम देने के बाद रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रहने वाले ओमनारायण सिंह के खाते में रुपए भेजता था।