पुरानी रंजिश बताई जा रही गोलीकांड की वजह, शहर के चोरहटा क्षेत्र में सुबह 7 बजे हुई घटना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने गोली चालन की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवारों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 7:00 बजे शहर से सटे चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित तमरा रोड की है। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल गोली चालन की घटना तमरा रोड स्थित मगुरहाई मोड़ पर हुई है जहां प्रभात सिंह नाम के युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक घायल प्रभात सिंह सुबह तकरीबन 7:00 बजे घर से निकला था तभी मगुरहाई मोड़ के समीप बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी। बदमाशों के बंदूक से निकली हुई गोली युवक के सीने के दाहिने हिस्से में लगी है, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घायल प्रभात के जीजा ने बताया कि प्रभात को जिन दो बाइक सवारों ने गोली मारी है उनमें अंकित व निखिल नाम के युवक शामिल है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही युवकों से प्रभात का पुराना विवाद था और कुछ दिन पूर्व भी इनके बीच विवाद हुआ था जिसके चलते गोली चालन की इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद चोरहटा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है और आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।