Breaking News

41 साल बाद घुड़सवारी में भारत नें जीता गोल्ड : भारतीय चौकड़ी नें मिश्रित ड्रेसिंग टीम स्पर्धा में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास…

तेज खबर 24 खेल समाचार।
41 साल के लंबे इंतजार के बाद घुड़सवारी में भारत को गोल्ड मिला है।
दरअसल घुड़सवारी में भारतीय चौकड़ी ने चीन में चल रहे एशियाई खेलों की मिश्रित ड्रेसिंग टीम स्पर्धा में मंगलवार को इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय घुड़सवारों ने चार दशक का स्वर्णिम सूखा खत्म किया और 1982 के बाद इस स्पर्धा में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

जयपुर की दिव्यकृति सिंह, इंदौर की सुदीप्ति हजेला, पुणे के हृदय विपुल छेडा और कोलकाता के अनुश अग्रवाल 209.205 फीसदी अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। महिला नौकायन में मध्यप्रदेश की 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में भारत के खाते में अब तक 14 पदक आ चुके हैं। इनमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।

बताया गया कि एशियाई खेलों में घुड़सवारी स्पर्धा में भारत का यह चौथा स्वर्ण और कुल 13वां पदक है। इससे पहले भारत ने इस स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों में जीते थे। रघुवीर सिंह और रुपिंदर सिंह बरार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। एक गोल्ड टीम स्पर्धा में जीता गया था।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …