रीवा की अमानवीय धटना को मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञानए डीजीपी सहित एसपी को नोटिश जारी कर 3 सप्ताह में मांगा जवाब
बैट्री चोरी के शक में युवक के साथ सरेराह बेल्ट व लातों से हुई थी मारपीटए वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने लिया था एक्सन
तेज खबर 24 रीवा।
मानव अधिकारों के हनन को लेकर आज मानवाधिकार आयोग ने दो दिन पूर्व रीवा में हुई अमानवीय घटना को संज्ञान में लिया है।
मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक की मौत के साथ साथ रीवा में युवक की डंडे और बेल्ट से हुई पिटाई मामले में प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सहित दोनों जिलों के एसपी को नोटिश जारी कर 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि रीवा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक को भीड़ की शक्ल में मौजूद सरहंगो ने लात घूंसे व बेल्ट से बर्बरता पूर्वक मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब मानवधिकार आयोग से मानव अधिकार हनन से जुड़ा मामला मानते हुये संज्ञान में लिया है।
दरअसल रीवा में पेंटर का काम करने वाले मुकुंदपुर तकिया निवासी अरशद कमाल नाम के युवक को कुछ सरहंगों ने बैट्री चोरी के शक में उसके साथ बर्बरता पूर्व सड़क के बीच मारपीट की थी।
आरोपियों ने पीड़ित को ना सिर्फ लात घूंसो व बेल्ट से पीटा था बल्कि उसके सीने और पेट में दोनों पैर से खड़े हो गए थे।
शहर के भीतर सड़क के बीच हुई इस घटना के दौरान सैकड़ों लोग तमाशबीन की तरह देख रहे थे लेकिन किसी ने भी पीड़ित को बचाने का प्रयास नहीं किया था।
इधर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने एक्सन लेते हुये 4 आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जबकि दो आरोपी अभी फरार है।
वहीं पुलिस की इस कार्यवाही के बाद रीवा की इस घटना को अब मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुये डीजीपी सहित रीवा एसपी को नोटिश जारी कर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है।