आरोपी ने एक साल पहले भी नाबालिग की लूटी थी अस्मत
तेज खबर 24 रीवा।
रेप केस में एक साल से जेल में बंद आरोपी ने जमानत पर रिहा होते ही एक बार फिर से नाबालिग को दरिंदगी का शिकार बनाया है। आरोपी ने उसी नाबालिग लड़की से दोबारा दुष्कर्म किया जिसके साथ उसने एक साल पहले भी दुष्कर्म किया था और एक साल तक जेल की हवा भी खाई। जमानत पर छूटे आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म कर मारपीट करते हुए धमकाया भी। मामले में नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पीडिता किसी काम से जा रही थी तभी आरोपी अनुराग तिवारी निवासी खटखरी ने उसे रोक लिया और जबरन अपने साथ ले जाने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मंदिर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई जिसे परिजन अपने साथ लेकर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि आरोपी ने सालभर पहले भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था तब भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और कई महीने तक आरोपी ने जेल की हवा खाई। फिलहाल पुलिस ने एक बार फिर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।