तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में गुरुवार को सुबह की शुरुआत चेन स्नेचिंग की वारदात के साथ हुई। यहां सुबह-सुबह किराना सामान लेने घर से निकली महिला के गले से बाइकर्स नें सोने की चेन तोड़ ली और धक्का मारकर जमीन पर गिराते हुये मौके से फरार हो गए।
घटना आज सुबह शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र खुटेही के समीप हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद एक ओर जहां बदमाश शहर के अंदर की ओर भागे तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस नें आसपास लगे सीसी टीबी फुटेज की मदद से बदमाशो की पहचान करने का प्रयास किया है। पुलिस ने बदमाशो को पकड़ने के लिये नाकेबंदी भी की लेकिन बदमाशो का सुराग नहीं लगा।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा शहर के तिलक नगर स्थित संजीवनी अपार्टमेंट में किराए से रहने वाली सरिता सिंह सेंगर पति कुलभूषण सिंह सुबह तकरीबन 8.30 बजे मॉडल स्कूल के समीप किराने का सामान लेने गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह वापस आने लगी तभी दो अज्ञात बदमाश बाइक में सवार होकर पीछे से आए और झापट्टा मारते हुए गले से सोन की चेन तोड़ लिया। इससे पहले की पीड़ित महिला कुछ समझ पाती तब तक बदमाशो ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मौके से भाग खड़े हुये।
घटना के बाद पीड़ित महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस नें पीड़ित महिला सहित स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरों की मदद से बदमाशो की पहचान कर तलाश शुरु कर दी है।