Breaking News

रीवा न्यूज : 17 साल पुरानी प्रेम कहानी का गला घोंटकर किया अंत, 3 महीने बाद सतना से हुआ गिरफ्तार…

तेज खबर 24 रीवा न्यूज।
17 साल पहले जिस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई उसका गला घोंटकर अंत ( हत्या ) करने के बाद फरार प्रेमी घटना के तीन महीने बाद सतना से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला रीवा जिले के मनगंवा का है जहां 3 माह पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में फरार पति को पुलिस ने सतना से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने गला घोटकर पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को हत्या के अपराध की धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध न्यायालय में पेश किया है।

दरअसल या कार्यवाही रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मनगंवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके नें की है। मनगंवा एसडीओपी डॉक्टर केएस द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 माह पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी पुरुषोत्तम उरमलिया को मनगंवा थाने की टीम ने सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, तभी मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी पुरुषोत्तम उरमलिया ने पुलिस को बताया कि तकरीबन 17 वर्ष पूर्व वह एक होटल में काम करता था। जहां विनीता सोंधिया से उसकी मुलाकात हुई और पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया इसी बीच पुरुषोत्तम ने विनीता के साथ मंदिर में शादी रचाई और उसे पत्नी बनाकर अपने गांव सूरा ले आया। कई सालों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद होने लगा, तभी आरोपी पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस नें फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …