Breaking News

REWA में REP के आरोपी को मारने पुलिस चौकी में घुसी आक्रोशित भीड़, पुलिस नें हवाई फायर कर भीड़ पर पाया काबू….!

5वीं की छात्रा से रेप के आरोपी का इनकाउंटर करने व घर गिराने की मांग करने ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 5वीं में पढ़ने वाली 11वर्षीय मासूम बच्ची से रेप करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी होते ही परिजन सहित ग्रामीण इस कदर आक्रोशित हो उठे कि वह आरोपी को जान से मारने पुलिस चौकी में जा घुसे जिस दौरान मौजूद पुलिस को भीड़ पर काबू पाने हवाई फायर करना पड़ा।
दरअसल यह आक्रोश उस वक्त भड़क उठा जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाई, तभी ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर उसका इनकाउंटर करने सहित घर गिराने की मांग की कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया है और ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामला जिले के तराई अंचल में स्थित जनेह थाना के गढ़ी पुलिस चौकी का है जहां एक दिन पूर्व स्कूल से घर लौट रही कक्षा 5वीं की छात्रा को अगवा कर बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित छात्रा कों जहां उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का इनकाउंटर करने व घर गिराने की मांग…
मामले में आरोपी के गिरफ्तारी की खबर जैसे ही परिजन सहित ग्रामीणों को लगी तो भारी संख्या में वह पुलिस चौकी जा पहुंचे और आरोपी का इनकाउंटर करने सहित घर को जमीदोज करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस चैकी के बाहर हंगामा कर रही भीड़ अचानक से बेकाबू हो उठी और पुलिस चौकी के भीतर घुसने का प्रयास करने लगी तभी भीड़ पर काबू पाने पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है और समझाइस देने का प्रयास कर रही है।

जानिए क्या है मामला….
जनेह थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली कक्षा 5वीं की 11वर्षीय छात्रा 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को परीक्षा देकर स्कूल से घर वापस लौट रही थी। छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाला तकरीबन 7 साल का बालक भी था। तभी रास्ते में मिले एक बाइक सवार नें उन्हें घर तक छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और दूसरे रास्ते की ओर निकल पड़ा। बाइक सवार ने रास्ते में इन दोनों ही बच्चों को अपने दूसरे साथी को सौंप दिया जिसके बाद दूसरा व्यक्ति उन्हें वीरान जगह पर स्थित खजुरिहा पहाड़ी ले गया और वहां पर बंधक बनाकर छात्रा से जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी नें बच्चों के शोर मचाने पर उनके साथ मारपीट भी की।

तकरीबन 11 बजे अगवा किये गए इन बच्चों को आरोपी नें दोपहर 2.30 बजे तक बंधक बनाकर रखा। घटना के दौरान मौके पर एक ही आरोपी मौजूद था जिसने बच्चों को बंधक बनाकर छात्रा से जबरन दुष्कर्म किया जिसके बाद उन्हें वीरान रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …