Breaking News

सनकी जीजा नें साली के काट दिए दोनों हाथ : स्कूल से घर लौटते वक्त घात लगाकर जीजा नें की वारदात, जानिए क्या थी वजह…

तेज खबर 24 रीवा सीधी।
पत्नी और ससुराल वालों से नाराज शख्स पर इस कदर सनक सवार हुई कि उसने कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली साली के ही दोनों हाथ काट दिए। आरोपी नें घटना को उस वक्त घात लगाकर अंजाम दिया जब पीड़ित छात्रा स्कूल से वापस घर लौट रही थी तभी रास्ते में जीजा नें उस पर हमला बोल दिया। घायल छात्रा को फिलहाल उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं आरोपी जीजा को हिरासत में लेकर पुलिस घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

मामला सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र ग्राम बरहाई में गुरुवार का है जहां जीजा द्वारा किये हमले में छात्रा के दोनों हाथ कट जाने की वजह से उसे गंभीर हालत में सीधी से रीवा रेफर किया गया है। हांलाकि जीजा नें इस घटना को किन कारणों के चलते अंजाम दिया है यह साफ नहीं हो सका है लेकिन परिवार के लोग पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी की अपनी पत्नी और ससुराल से नाराजगी को घटना की वजह मान रहे है।

सनकी जीजा नें साली के काट दिए दोनों हाथ, स्कूल से घर लौट रही छात्रा के जीजा नें काट दिए हाथ, सीधी के मझौली में जीजा नें साली के काट दिए हाथ, पत्नी व ससुरालजनों से नाराज जीजा नें साली के काट दिए हाथ, सीधी न्यूज, रीवा न्यूज, सीधी ब्रेकिंग न्यूज, सीधी हिंदी न्यूज, सीधी बघेल न्यूज, तेज खबर 24 सीधी न्यूज, एमपी न्यूज, मध्यप्रदेष न्यूज, मझौली थाना सीधी, 12वीं की छात्रा के जीजा नें काट दिए हाथ,

घटना के संबंध में घायल छात्रा के पिता ग्राम बरहाई मझौली निवासी लखपति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री सविता सिंह कक्षा 12 वीं की छात्रा है। घटना दिनांक को सविता स्कूल से वापस घर लौट रही थी तभी घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर ही रास्ते में बड़ी बहन के पति नें उसके पर हमला बोल दिया। आरोपी नें छात्रा के साथ मारपीट करते हुये धारदार हथियार से हमला किया जिस दौरान छात्रा के दोनों हाथ कट गए। लहूलुहान हालत में छात्रा के मिलने की खबर सुन परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर थी जिसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्रा को रीवा रेफर किया है।

पीड़ित छात्रा के पिता नें पुत्री पर हमला करने का आरोप अपने ही दामाद धन्नू सिंह पर लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते जीजा नें ही साली पर हमला किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है जिससे घटना के संबंध में पूछताछ कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …