Breaking News

पत्नी ने खौलते तेल से पति को जलाया: रीवा में पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

सोते वक्त चेहरे और सिर पर गर्म तेल पड़ते ही चीख पड़ा पति, जानिए क्या है मामला
तेज खबर 24 रीवा।
महिला ने सोते समय पति पर गर्म तेल डालकर जला दिया। घटना में पति का चेहरा झुलस गया। परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैए जहां इलाज चल रहा है। नईगढ़ी थाने के भीर गांव की घटना बताई जा रही है।
रमेश साकेत पति सजन साकेत निवासी भीर थाना नईगढ़ी रात में घर में सो रहा था। सोमवार की तड़के करीब 3 बजे कमरे में सो रही पत्नी सरसों का तेल गर्म कर पति पर उड़ेल दिया। इस घटना में उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। शोर शराबा सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जब पहुंचे तो युवक की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। बुरी तरह झुलसे युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आएए जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। उसका अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है। तेल की वजह से उसका चेहरा सहित शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए है।

थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली हैए लेकिन अभी किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पीड़ित युवक के अस्पताल में बयान दर्ज कराए जाएंगे जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी सामने आई है कि घर में पति.पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था। परिजनों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत करा दिया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …