Breaking News

रीवा के सभी नगर पंचायतों में मनाया जाएगा गौरव दिवस : जानिए किस नगर पंचायत में कब मनाया जाएगा यह दिवस

आम नागरिकों में अपने नगर के प्रति लगाव बढाने तथा आत्मगौरव के लिए मनाया जा रहा गौरव दिवस
तेज खबर 24 रीवा।


शासन के निर्देर्शों के अनुसार आम नागरिकों में अपने नगर के प्रति लगाव बढ़ाने तथा आत्मगौरव की अनुभूति के लिए नगर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। रीवा जिले के सभी 12 नगर पंचायतों में नगर गौरव दिवस मनाने के लिए दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि नगर परिषदों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर नगर गौरव दिवस का निर्धारण किया गया है।

नगर परिषद नईगढ़ी में 19 जनवरी, बैकुण्ठपुर में 23 जनवरी, मनगवां में 16 फरवरी तथा नगर परिषद हनुमना में 7 मार्च को नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा। नगर परिषद सिरमौर में एक अप्रैल को नगर परिषद मऊगंज में 2 जुलाई, चाकघाट में 12 अगस्त, गुढ़ में 21 अगस्त तथा नगर परिषद डभौरा में 20 सितम्बर को नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा। इन सभी नगरीय निकायों में इनके स्थापना दिवस पर गौरव दिवस का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा।

इनके जन्मदिन पर यहां मनाया जाएगा गौरव दिवस
कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद गोविंदगढ़ में 21 अप्रैल को महाराजा रघुराज सिंह के जन्म दिवस पर नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा। नगर परिषद सेमरिया में पूर्व सांसद स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री जी के जन्म दिन 20 जून को नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …