जिले के सोहागी बैरियर में 8 ट्रकों में लोड 2331 क्विंटल धान की गई थी जप्त, दर्ज कराई गई एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के सोहागी बैरियर में यूपी-झारखंड की धान पकड़े जाने के बाद जिलेभर के खरीदी केंद्रों को अलर्ट किया गया है। अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ताकि, बाहर की धान न बिक्री होने पाए।
बता दें कि बीते दिवस सोहागी बैरियर में जांच के दौरान आठ ट्रकों में लदी 2331 क्विंटल धान जब्त की गई है। इन ट्रकों को सोहागी थाने में खड़ा कराया गया है। अब नागरिक आपूर्ति निगम और मंडी के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले का परीक्षण किया जा रहा है।
दरअसल यूपी बार्डर स्थित सोहागी बैरियर में शुक्रवार को जो ट्रक पकड़े गए थे, उनमें से अधिकांश के पास धान परिवहन संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। कुछ ने कटनी, बालाघाट, महाराष्ट्र आदि जगहों के लिए धान ले जाने की बात कही है। तीन ट्रकों के चालक वाहन छोड़कर भाग निकले थे। संबंधित के मालिकों से संपर्क किया गया है। इन ट्रक चालकों की ओर से दिए गए दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। पकड़ी गई धान की कीमत 50.88 लाख बताई गई है।
बताया गया कि जिले में बीते कई वर्षों से समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री के लिए यूपी के अलग-अलग जगहों से धान आती रही है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के साथ ही झारखंड का भी ट्रक पकड़ा गया है। यूपी में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी नहीं होती, जिन किसानों से होती है तो उसकी मात्रा बहुत कम होती है। जिसकी वजह से बाजार में भी धान बहुत कम कीमत पर बेची जाती है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में कम कीमत में धान खरीदकर मप्र में समर्थन मूल्य पर अधिक रेट लेकर बेचा जा रहा है। इसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही खरीदी केन्द्रों के कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध रही है। अब किसानों का पंजीयन भी ऑनलाइन कराया जाता है इसके बावजूद वह मनमानी रूप से बिक्री करने में सफल हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में धान लाई जा रही है।