Breaking News

रीवा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला : विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेंता पर बदमाशों ने बोला हमला…

दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, तलवार और हाॅकी से की मारपीट…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के सेमरिया में भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेता को रास्ते में रोक लिया और तलवार हाॅकी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल भाजपा नेता को फिलहाल उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने हमलावरों के तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित की मांने तो हमलावरों की संख्या दर्जनभर से अधिक थी और उन्होंने चेहरे को नकाब से ढक रखा था।

रीवा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

दरअसल भाजपा नेता पर हुये हमले की यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र देवरी गांव की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवरी चकदेही निवासी जयराम अग्निहोत्री भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है। बताया गया कि भाजपा नेता जयराम विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे, तभी देवरी गांव के समीप बाइक सवार दर्जनभर बदमाशो ने उनका रास्ता रोक लिया और बिना किसी बातचीत के ही उनके ऊपर हाॅकी, राॅड व तलवार से हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें घायल को आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया है।

घायल जयराम अग्निहोत्री नें बताया कि जब वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में मिले दर्जनभर नकाबपोश बदमाशो ने रास्ता रोककर उनके ऊपर हमला बोला दिया है। हमलावर कौन थे और हमले के पीछे क्या मकसद था इससे पीड़ित भी अंजान है।

मामले में फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और अब हमलावरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इधर आशंका जताई जा रही है कि भाजपा नेता पर हुये हमले की वजह चुनावी रंजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …