Breaking News

रीवा में सड़क हादसा : दीपावली की छुट्टी में आए आरक्षक समेत 3 की मौत, 2 बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर…

घर से पटाखा खरीदने निकले थे बाइक सवार, हादसे से इलाके में पसरा मातम…
तेज खबर 24 रीवा।


दीपावली के दिन खुशियों के बीच सड़क हादसे के बेहद ही हृदय विदारक घटना हुई। यहां सड़क हादसे की घटना में पुलिस विभाग के एक आरक्षक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। आरक्षक दीपावली की छुट्टियों में परिवार के साथ गांव आया हुआ था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर से पटाखा खरीदने निकले बाइक सवारों की दूसरी बाइक से भीषण टक्कर हो गई।

दरअसल सड़क हादसे की यह घटना दीपावली की शाम जिले के डभौरा की है। जानकारी के मुताबिक डभौरा कोटा निवासी आरक्षक अजय कोल पिता कुमारे कोल 29 वर्ष की पदस्थापना 17वीं वाहिनी विसबल जिला भिंड में थी। आरक्षक की ड्यूटी एडीजी नर्मदापुरम की सुरक्षा में थी जहां से परिवार के साथ दीपावली मनाने छुट्टी पर आया था।

गुरुवार शाम वह अपने एक अन्य साथी दीपक कोल के साथ बाइक से जा रहा था। शाम सात बजे बाइक जैसे ही डभौरा के खैरहा नाला के समीप पहुंची तभी सामने आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। एक बाइक में सवार अजय कोल व दूसरी बाइक में धीरू तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रजनीश अग्निहोत्री निवासी डभौरा को जवा से संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …