Breaking News

सेना के लिये हथियार बनाने वाली एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका, 6 महिलाओं सहित 9 की मौत, 3 घायल

तेज धमाके से इमारत भी हो गई ध्वस्त, कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ धमाका…
तेज खबर 24 महाराष्ट्र।
देश की सेना और नौसेना के लिये विभिन्न हथियारों का निर्माण करने वाली एक्सप्लोसिव कंपनी में रविवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां अचानक से हुये धमाके में कंपनी में काम करने वाले 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल यह धमाका महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बाजार गांव में एक्सप्लोसिव कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में हुआ है। खबरों के मुताबिक धमाका कंपनी के बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ है। धमाका इतना तेज था कि कंपनी की इमारत तक धरासाई हो गई। हादसे में अब तक कुल 9 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है जिनमें 6 महिलाएं व 3 पुरूष शामिल है जबकि 3 अन्य घायल बताए गए है।

बताया गया कि कंपनी में हथियारों का निर्माण होने के चलते यहां गोला बारूद अत्यधिक था जिसके चलते धमाका काफी तेज हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक्सप्लोसिव कंपनी को सोलर ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है जो कि नागपुर में अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। कंपनी में भारतीय सेना व नौसेना के लिये विभिन्न हथियारों का निर्माण होता है। रविवार की सुबह तकरीबन 9 बजे कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ। इलाके में हुये तेज धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस नें राहत व बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस नें सोशल मीडिया में पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने हादसे में जान गवानों वालों के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख देने की बात कही है।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …