Breaking News

चांदी के कडे़ चुराने महिला के काट दिए दोनों पैर, खेत में पड़ी मिली महिला की पैर कटी लाश…

बदमाशों नें दिन दहाड़े वारदात को दिया अंजाम, पहले गला घोंटकर की हत्या फिर दोनों पैर काटकर चुरा ले गए चांदी का कड़ा…

तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के सिहोर जिले में एक बजुर्ग महिला को पैरों में चांदी के जेवरात पहनना इस कदर मंहगा पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । यहां बुजुर्ग महिला के पैरों में चांदी का कड़ा देख बदमाशों की नियत ऐसी बिगड़ी की उन्होंने बड़ी ही बेरहमी से ना सिर्फ उसकी गला घोंटकर हत्या की बल्कि हैवानियत की हद पार करते हुये उसके दोनों पैरों को काटकर धड़ से अलग कर दिया और फिर पैरों में फंसे चांदी के कड़ो को लूटकर फरार हो गए।

बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव घर से दूर खेत में पड़ा मिला जहां उसके कटे हुये पैर भी पड़े हुये थे। इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या की जघन्य वारदात से हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां पहुंची पुलिस नें मामले को जांच में लिया है।

दरअसल यह सनसनीखेज मामला सिहोर जिले के आष्टा थाना इलाके के गुराडिया रूपचंद गांव का है।जानकारी के मुताबिक गुराडिया रूपचंद में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोतन बाई मालवीय रोजाना की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे अपने खेत पर गई थी। वह रोजाना शाम के वक्त खेत से वापस लौटती, लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के नजदीक नाले के पास महिला का शव पड़ा मिला, जिसके दोनों पैरों के पंजे कटे हुए थे।

परिजनों के मुताबिक महिला पैरों में चांदी के मोटे मोटे कड़े पहनती थी जो गायब है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों नें पैंरो से चांदी के कड़े को चुराने के लिये इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस नें फिलहाल परिजनों की शिकायत पर हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …