Breaking News

सतना में एक साथ चार बच्चों का हुआ जन्म, 3 बेटा और 1 बेटी, 1 नवजात की मौत

सतना में एक साथ चार बच्चों का हुआ जन्म, 3 बेटा और 1 बेटी, 1 नवजात की मौत
सतना के जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता ने जन्मे 4 बच्चे
तेज खबर 24 सतना।


मध्यप्रदेश के सतना में एक साथ 4 बच्चों के जन्म होने का मामला प्रकाश में आया है।
सतना जिले का यह पहला मामला है जब किसी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है।
यहां जन्में बच्चों में 3 बेटा और 1 बेटी है जिनमें से एक नवजात की जन्म के कुछ ही देर बाद मौत हो गई तो वही प्रसूता की हालत सामान्य बनी हुई है।
डॉक्टरों ने प्री मैच्योर डिलेवरी बताई है और प्रसूता की हालत को देखते हुये डॉक्टरों को 7 माह में ऑपरेशन करना पड़ा है।

दरअसल आज सतना जिला अस्पताल में एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है।
जानकारी के मुताबिक सानिया मंसूरी पति अब्दुल रहमान ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है।
बताया गया कि जिले का यह ऐसा पहला मामला है जब किसी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमे तीन मेल और एक फीमेल बेबी था। चारों बच्चों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू स्पेशल न्यूनेटल केअर यूनिट में रखा गया। दो बच्चों का वजन 9 . 9 सौ ग्राम है जबकि दो बच्चे 11 .11 सौ ग्राम के हैं। इलाज के दौरान चार नवजातों में से एक की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई जबकि शेष तीनो बच्चों का चिकित्सको की निगरानी में उपचार जारी है फिलहाल जच्चा स्वस्थ्य है।
डॉक्टरों की मांने तो यह प्री मैच्योर डिलीवरी है। प्रसूता की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों को 7 माह में ही प्रसव कराना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक महिला को सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल सतना में दाखिल कराया गया था। प्रसव पीड़ा और गर्भवती की हालत को देखते हुए उसका ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। माना जा रहा है कि जिले में एक साथ 4 बच्चों के जन्म का यह पहला मामला है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …