रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की जांच…
तेज खबर 24 रीवा।
मऊगंज जिले में शनिवार की आज सुबह खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना स्थल से कुछ ही दूर एक बाइक भी पड़ी मिली है, जो मृतक की ही बताई जा रही है, लेकिन लाश और बाइक के बीच की दूरी 50 मीटर से भी ज्यादा बताई जा रही है और मृतक के शरीर पर चोंट के निशान भी देखे गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है और हादसा या हत्या के एंगल में मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल युवक की लाश मिलने का यह मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र बेला गांव का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की आज सुबह नईगढ़ी गढ़ मार्ग स्थित बेला गांव में ग्रामीणों नें खेत में युवक की लाश देखी। गांव में लाश मिलने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पाया कि खेत में लाश के साथ साथ घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक भी पड़ी मिली जो मृतक के होने की आशंका जताई जा रही थी।
पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान संतोष प्रजापति पिता लालमणि प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी चंदेह बहुती थाना मऊगंज के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक संतोष सेनुआ गांव में रिश्तेदार के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से लौटकर जीजा के घर गढ़ जा रहा था। जिसे आज सुबह मृत अवस्था में खेत में पड़ा पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नईगढ़ी थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भिजवा दिया है। थाना प्रभारी नईगढ़ी गोविंद लाल तिवारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हादसा है या फिर हत्या।