आरोपी नें गैंगरेप व हत्या के बाद पुलिस से की थी बहन के गुमशुदगी की शिकायत, जंगल में मिली थी लाश…
तेज खबर 24 ओडिशा।
ओडिशा में एक कलयुगी भाई नें हैवानियत और क्रूरता की हद पार कर दी। इस कलयुगी भाई नें पहले अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर बहन का गैंगरेप किया फिर गला घोटा और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। यह घटना तकरीबन 1 माह पूर्व की है जिसके फरार आरोपियों को पुलिस नें अब गिरफ्तार किया है।
मामला ओडिशा के कंधमाल जिले का है जहां गैंगरेप और हत्या के तकरीबन 1 माह बाद हुई आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा हुआ है।
दरअसल हत्याकांड के खुलासे में जो चौका देने वाली वजह सामने आई है वह आरोपी का अपनी ही साली के साथ अवैध संबंध था जिसकी जानकारी आरोपी की बहन को हो चुकी थी और उसने भाई को साली के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथ भी पकड़ लिया था।
भाई का राज जान चुकी बहन लगातार भाई को इस गलत रास्ते पर जाने से रोक रही थी, जो भाई को नागवार गुजर रहा था। तभी भाई नें बहन को रास्ते से हटाने हत्या की योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से ना सिर्फ हत्या की बल्कि हत्या से पूर्व चार दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप भी कराया।
बताया गया कि आरोपी नें 3 नवम्बर को गैंगरेप व हत्या करने के बाद 6 नवम्बर को बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और जब पुलिस नें लडकी की तलाश की तो उसकी लाश जंगल में क्षतविक्षत हालत में मिली और पीएम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि भी हुई।
इधर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि लड़की का भाई ही निकला जिसने पहले बहन के साथ दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप किया फिर गला घोंटा और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।