Breaking News

पार्टी में कोल्ड्रिंक पीते ही बेहोश हुई लड़की, होश आया तो लुट चुका था सब कुछ

पार्टी में कोल्ड्रिंक पीते ही बेहोश हुई लड़की, होश आया तो लुट चुका था सब कुछ
तेज खबर 24।


युवक द्वारा युवती को पार्टी के बाहने बुलाकर उसे नशे की दवा के साथ कोल्ड्रिंक पिला दी गई और जब युवती को होश आया तो उसका सब कुछ लुट चुका था।
यहां होश में आई युवती ने जब खुद को देखा तो चौक पड़ी, युवती को इस बात का आभास हो चुका था कि बेहोशी की हालत में उसकी अस्मत लूटी जा चुकी है जिससे वह रोने बिलखने लगी।
युवती की इस हालत और मजबूरी का फायदा उठाते हुये वहां मौजूद युवक ने उससे अपने झूठे प्यार का इजहार करते हुये शादी का झांसा दिया और फिर वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
काफी समय तक एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाले युवक ने एक दिन अचानक से शादी से इंकार कर दिया जिससे युवती ने युवक के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
मामला है मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला स्थित विजयनगर थाने का है। पुलिस की मांने तो निजी कंपनी में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती किराए के मकान में रहती थी जिसके पड़ोस में भी एक युवक रहता था जो दूसरी कंपनी में काम करता था।
युवक और युवती एक दूसरे से अंजान थे लेकिन पड़ोसी होने के नाते दोनों बातचीत होती रही और धीरे धीरे उनकी दोस्ती हो गई।
बताया गया कि पड़ोसी युवक ने युवती को एक दिन घर में पार्टी के बुलाया जहां उसने युवती को कोल्ड्रिंक में नशे की दवा पिला दी और जब युवती बेहोश हो गई तो उसने बेहोशी का फायदा उठाते हुये उसकी अस्मत लूटी और जब युवती को होश आया तो उसने शादी का झूठा वायदा कर उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
आरोपी युवक ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार कर दिया जिसकी शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …