Breaking News

युवक युवती का रोमैटिंक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल

व्हीआईपी रोड में युवक युवती का रोमैटिंक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
चलती बाइक में फिल्म की तर्ज पर रोमैंस करते नजर आया प्रेमी जोड़ा
तेज खबर 24 भोपाल।


राजधानी भोपाल के व्हीआईपी रोड में युवक और युवती के रोमैटिंक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में युवक के साथ एक युवती बाइक की टंकी में बैठी हुई नजर आ रही है, यह द्रश्य किसी फिल्म की रोमैंस सीन से कम नजर नहीं आ रहा है।

चलती हुई बाइक में रोमैंस से भरे इस स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और स्टंट करने वाले युवक और युवती की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि युवक और युवती का यह रोमैंटिक सीन पीछे से आ रहे एक कार सवार ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यहां कार चालक ने जब वीडियो बनाना शुरु किया तो बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और वह आंगे निकल गया।
बताया जा रहा है यह पूरा स्टंट भरा सीन 13 सेकेंड का है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से वीडियो में नजर आ रहा है वह खतरनाक है जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …