संजय गांधी अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत था मृतक, परिजन कर रहे जांच की मांग
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में उपचार के लिये भर्ती सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सुरक्षाकर्मी बीते दिवस शादी समारोह में शामिल होने के लिये गांव गया हुआ था जहां घायल अवस्था में मिलने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया जिसकी मौत हो गई। मृतक सुरक्षाकर्मी अस्पताल की ही सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत था। उसकी मौत पर परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त करते हुये मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक रीवा के संजय गांधी अस्पताल के यूडीएस कंपनी में पदस्थ एक गार्ड की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक बीते 29 जनवरी को वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गढ़ थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव गया था। जहां से उसे घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई रोशन लाल साकेत ने बताया कि घटना दिवस उसे ग्रामीणों के द्वारा फोन किया गया था कि उसका भाई जख्मी हालत में है। जब वह मौके पर पहुंचा तो वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक चंदवेणी साकेत सिरमौर थाना क्षेत्र के टाटा गांव का निवासी है जो संजय गांधी अस्पताल के यूडीएस कंपनी में गार्ड के रूप में पदस्थ था। मृतक के चचेरे भाई रोशन लाल का कहना है कि घटना दिवस उसके भाई ने उससे कहा था कि उसे मार डाला जल्दी अस्पताल ले चल। अब इस पूरी घटना में परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं और पुलिस से मांग कर रहे हैं कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।