शराब के नशे में धुत बारातियों ने किया हंगाम, विवाद के बाद बारात छोड़कर भागे बाराती
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक वैवाहिक समारोह के दौरान डीजे में डांस को लेकर हुए विवाद में बाराती और घरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के दौरान चाकू बाजी के साथ लाठी डंडे व पत्थर भी चले जिसमें दोनों पक्ष से दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुये है। घायलों को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है। देर रात हुई इस घटना की खबर पुलिस को आज सुबह हुई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम मुडिला की है।
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम मुडिला में बीती रात बड़े ही अरमानों के साथ बेटी का विवाह करने के लिए पिता बारातियों के स्वागत में पलकें बिछाए था। यहां ग्राम सोरहिया थाना क्षेत्र गढ़ से उमेश कोल अपने पुत्र अजय कोल का विवाह करने बड़े ही धूमधाम से बारात लेकर मुडीला गांव पहुंचे और वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू हुआ लेकिन इसी बीच शराब के नशे में धुत बारातियों और घरातियों में डीजे में डांस करने के लिए विवाद बढ़ गया।
देखते ही देखते बारातियों घरातियों के बीच चाकू डंडा और पत्थर चलने लगा, इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिनमें अधिकांश बाराती रात में ही भाग गए और जिन्हें अधिक चोट लगी थी उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया । घराती पक्ष के लगभग दर्जन भर लोग भी घायल हुए है जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव उपचार के लिए भेजा गया है। इस घटना की सूचना समय रहते पुलिस को नहीं दी गई। सुबह जब पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरु की है।