Breaking News

रीवा में खुल गए कॉलेज : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व पैरेट्स की अनुमतिपत्र के साथ ही इंट्री

रीवा में खुल गए कॉलेज : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व पैरेट्स की अनुमतिपत्र के साथ ही इंट्री
50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले गए कॉलेज, 10 दिन कालेज, कोर्स, विषय बदलने सहित अन्य बातों की दी जाएगी जानकारी
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश शासन व उच्च शिक्षा विभाग की की मंशानुसार एक लंबे अंतराल के बाद आज से महाविद्यालयों के द्वार छात्रों के लिये खोल दिए गए है।

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन पर सभी कालेजों में आज से छात्रों के लिए क्लास शुरु हो चुकी है हालांकि आज पहले दिन ही कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम संख्या में देखी गई है।
इधर कालेज में छात्रों की इंट्री के लिये वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व पैरेट्स के सहमतिपत्र अनिवार्य किया गया है जिसकी एक कॉपी जमा करने पर ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।
रीवा में आज कालेज खुलने के पहले दिन बहुत कम छात्र वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और पैरेट्स के सहमति पत्र के बिना ही कालेज पहुंचे जिन्हें अगले दिन लाने की शर्त पर ही प्रवेश दिया गया है।

गौरतलब है कि शासन की मंशा अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन पर कॉलेज खोलने के लिए पूर्व से ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई थी जहां मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है।

ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य अर्पिता अवस्थी ने बताया कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेज में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा कॉलेज शुरू होने से पहले पूरे कॉलेज को सैनिटाइज कराया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस पूर्व की तरह ही चालू रहेगी।
कॉलेजों में भी छात्रों के अभिभावकों के साथ.साथ छात्रों की भी सहमति अनिवार्य रूप से रखी गई है जिसके बाद अनुमति पत्र के साथ ही छात्र कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …