घर से स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटी कार
तेज खबर 24 अनूपपुर।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में बुधवार की आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही कार अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार में 12 स्कूली बच्चे सवार थे जिनमें से सभी बच्चे घायल हो गए और 3 को गंभीर चोटे आई है।
हादसा सुबह तकरीबन 8 बजे जिला मुख्यालय से चचाई जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुआ जहां तेज रफ्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिये अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कार अनूपपुर से अमलई में संचालित एक निजी विद्यालय जा रही थी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह आज सुबह भी स्कूली कार बच्चों को लेकर अमलई के निजी स्कूल जा रही थी। कार में कुल 12 बच्चे सवार थे और कार जैसे ही परसवार गांव के समीप पहुंची अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान पलटी हुई कार में फंसे बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो कार की रफ्तार तेज थी जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पलटी है। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए बच्चों में अनपुम सिंह, अरुद सिंह, यस शर्मा, आर्यन शर्मा, अनमोल पटेल, विवेक कुमार, टीसा जगवानी, गीता केसरवानी शामिल है। घटना में कुछ अन्य बच्चे भी शामिल है जिन्हें गंभीर चोटे आई है। फिलहाल सभी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उपचार जारी है।