रीवा की हनुमना पुलिस ने पकड़ा 2 लाख 70 हजार का गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार
यूपी से रीवा होकर सीधी जा रही थी गांजे की खेप, हनुमना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की हनुमना थाना पुलिस ने गांजे की खेप से लोड बोलेरो जीप को पकडा है।
पुलिस ने जीप में लोड 2 लाख 70 हजार कीमती गांजा बरामद किया जिस दौरान जीप में सवार 2 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य को रीवा के ही मऊगंज से पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई यह खेप यूपी से रीवा होकर सीधी जा रही थी।
दरअसल यह कार्यवाही कल देर रात हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बोलेरो सवार तस्कर गांजे की खेप लेकर यूपी से रीवा के हनुमना होकर सीधी जाने वाले है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पिपराही चौकी के समीप बोलेरो जीप को पकड़ लिया जिस दौरान वाहन में सवार दो तस्करों को पकड़ा गया और उनकी निशानदेही पर वाहन में लोड 27 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक जप्त गांजे की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है।
मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल दो अन्य तस्करें को मौके से पकडे़ गए तस्करों की निशानदेही में गिरफ्तार किया है जिस के बाद पुलिस ने कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में राहुल पटेल निवासी सीधी अमिलिया, राजेश साहू निवासी सीधी अमिलिया, रावेन्द्र मिश्रा निवासी पटेहरा रीवा व गुडडू सिंह निवासी मउगंज शामिल है। पुलिस ने मामले में आरोपियां के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है जिन्हें आज न्यायलय में पेश किया जाएगा।