Breaking News

रीवा में पकड़ी गई गांजे की खेती : सैकड़ाभर से अधिक मिले गांजे के हरे पेड़

रीवा में पकड़ी गई गांजे की खेती : सैकड़ाभर से अधिक मिले गांजे के हरे पेड़
एसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम के साथ नईगढ़ी पुलिस ने की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस ने आज नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये गांजे का बड़ा खेत पकड़ा है।
पुलिस को एक खेत और बाडे़ में गांजे के सैकड़ाभर से अधिक हरे पेड़ लगे मिले है।
पुलिस ने मौके से गांजे की खेती करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और खेत में लगे गांजे के पेड़ों को जप्त कर थाने ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा बड़े स्तर पर गांजे की अवैध रुप से खेती की जा रही थी।
यह कार्यवाही आज एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर एसपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक जावेद सहित टीम ने नईगढ़ी पुलिस के साथ मिलकर की है।


कार्यवाही को लेकर बताया कि पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नईगढ़ी के ग्राम बंधवा में व्यापक स्तर पर गांजे की खेती हो रही है।
सूचना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुये कार्यालय में पदस्थ आरक्षकों की टीम सहित नईगढ़ी पुलिस को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया जिस पर आज पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बंधवा स्थित मुन्नालाल पटेल के खेत में दबिश देते हुये भारी मात्रा गांजे के हरे पेड़ बरामद किये है।
हांलाकि पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितनी संख्या में गांजे के हरे पेड़ मिले है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पेड़ों की संख्या 100 से भी अधिक है और उनकी लम्बाई 4 से 5 फिट की है।
फिलहाल कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से गांजे की खेती करने वाले मुन्नालाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है जिसके द्वारा खेत सहित बाडे़ में गांजे के पेड़ लगाए गए थे।
पुलिस ने खेत में लगे गांजे के पेड़ों को काटकर जप्त कर लिया है और उसे थाने ले जाया गया है।
मामले में नईगढ़ी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल आरोपी से गांजे की खेती के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि इस पूरी कार्यवाही में एसपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक जावेद खान व दो अन्य आरक्षक सहित नईगढ़ी थाने की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …