Breaking News

लॉज की आड़ में सेक्स रैकेट : रीवा पुलिस की रेड में लॉज के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं व पुरुष

लॉज की आड़ में सेक्स रैकेट : रीवा पुलिस की रेड में लॉज के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं व पुरुष
पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, लॉज संचालक ही निकला सेक्स रैकेट का सरगना
तेज खबर 24 रीवा।


रिपोर्ट, अयाज खान अज्जू


रीवा में पुलिस ने मुसाफिरों के ठहरने के लिये बनाए गए लॉज की आड़ में चलने वाले देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लॉज में रेड मारी तो लॉज के अलग अलग कमरों में महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले जिन्हें पुलिस से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की शुरुआजी जांच में सामने आया कि यह सब लॉज संचालक की सहमति से चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रैकेट का सरगना बताया है। पुलिस ने मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 7 महिलाएं व 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा नगर के पुलिस अधीक्षक सचितानंद पाण्डेय के मार्गदर्शन में शहर की सिविल लाइन व महिला थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के व्यंकट रोड में संचालित दीप लॉज की आड़ में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कराने पर लॉज में संदिग्ध लोगों के आने जाने पुष्टि हुई जिसके बाद महिला थाना पुलिस व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ छापेमार कार्यवाही की। बताया गया कि लॉज की तलाशी के दौरान अलग अलग कमरों में महिलाएं पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस मौके से लॉज संचालक सहित सभी को हिरासत मे लेकर सिविल लाइन थाने ले गई जहां सभी के विरुद्ध देह व्यापार का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक देह व्यापार में कुल 15 लोगों को संलिप्त पाया गया है जिनमें 7 महिलाओं के साथ साथ 8 पुरुष शामिल है।


पान की गुमटी से लॉज भेजे जाते थे ग्राहक
शहर के भीतर लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का कनेक्शन शहर के ही अस्पताल चौराहे में संचालित एक पान की गुमटी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि पान की गुमटी एक महिला संचालित करती है जो गुमटी में बैठे बैठे ग्राहक तैयार करती और फिर उन्हें लॉज भेजती थी जिसके बदले उसे अच्छा खासा कमीशन मिलता था।


देह व्यापार के नाम से बदनाम है लॉज
बता दें कि पुलिस ने जिस लॉज में रेड मारी वहां पहले से ही देह व्यापार के नाम से बदनाम है जहां पूर्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। यहां देह व्यापार का यह गोरखधंधा लंबे समय से संचालित किया जा रहा था जहां मुसाफिर कम बल्कि संदिग्ध लोगां का ज्यादा आना जाना हुआ करता था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …