Breaking News

बच्चों के टीकाकरण में रीवा जिला संभाग में अव्वल : रीवा में लगे 25944 टीके और संभाग में 55851

बच्चों के टीकाकरण में रीवा जिला संभाग में अव्वल : रीवा में लगे 25944 टीके और संभाग में 55851
सतना में 13710, सीधी में 8628, सिंगरौली में 7569 बच्चों को लगाए गए टीके
तेज खबर 24 रीवा।


रिपोर्ट अयाज खान अज्जू


कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये व्यस्कों और बुजुर्गो के बाद देश और प्रदेश में अब 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने का अभियान शुरु किया गया है।
अभियान के आज पहले ही दिन रीवा संभाग में भी बच्चों ने टीकाकरण में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें संभाग के चार जिलों में रीवा 25 हजार से अधिक टीके लगाकर संभाग के चार जिलो में अव्वल रहा है जबकि शाम 6 बजे तक संभागभर में 55851 बच्चों को टीके लगाए गए है।
दरअसल मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार रीवा संभाग के सभी जिलों में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हुआ। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में किशोर किशोरियों ने उत्साह से टीके लगाए।
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिंग की साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी किशोर किशोरियों के टीकाकरण अभियान में सराहनीय योगदान दिया।
रीवा संभाग में शाम 6 बजे तक 55 हजार 851 किशोर किशोरियों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए। जिसमें रीवा जिले में 25 हजार 944, सतना में 13 हजार 710, सीधी जिले में 8 हजार 628 तथा सिंगरौली जिले में 7 हजार 569 टीके लगाए गए।

बताया गया कि संभाग के सभी जिलों में सुबह 10 बजे से ही किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया। संभाग में सुबह 11 बजे तक 1867, दोपहर 12 बजे तक 8 हजार, दोपहर एक बजे तक 16 हजार 889 तथा दोपहर 2 बजे तक 25 हजार 166 किशोर.किशोरियों को टीके लगाए गए। दोपहर बाद 3 बजे तक 35  हजार 393, शाम 4 बजे तक 47 हजार 108 तथा शाम 5 बजे तक 55851 किशोर किशोरियों को टीके लगाए गए। इस महाभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने टीकाकरण में सराहनीय योगदान दिया। 

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …