Breaking News

पानी से भरी बाल्टी में डूब गया बच्चा : हादसे में बुझ गया घर कि चिराग, मां का रो रो कर बुरा हाल…

तेज खबर 24 सिहोर।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पानी से भरी हुई बाल्टी में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की उम्र तकरीबन 1 साल थी और वह घर का इकलौता चिराग था। हादसा बच्चे के ननिहाल में हुआ है जहां वह अपनी मां के साथ रक्षाबंधन के मौके पर आया था। बच्चे की मौत की घटना के बाद परिजन सहित उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

दरअसल यह मामला सीहोर जिले के इछावर स्थित वार्ड क्रमांक 12 का है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 12 में रहने वाले यादव परिवार के घर में रक्षाबंधन के मौके पर मंडीदीप में रहने वाली महिला अपने 1 वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर मायके आई हुई थी। परिवार ने रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया लेकिन रक्षाबंधन के दूसरे दिन ही यह खुशियां मातम में बदल गई।


बताया गया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन जब परिवार कजरिया पर्व मनाने की तैयारी कर रहा था तभी मां के साथ ननिहाल आया एक वर्षीय मासूम बच्चा खेलते हुए पानी से भरी बाल्टी के पास जा पहुंचा जहां बाल्टी में गिरने से पानी में डूबकर बच्चे की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई जब घर में खेल रहा बच्चा अचानक से गायब हो गया। परिजनों ने घर के भीतर ही जब उसे तलाशना शुरू किया तो पाया कि बच्चा बाल्टी में डूबा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है।
इस घटना के बाद जहां यादव परिवार में त्यौहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है, तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम का मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …