Breaking News

REWA कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 33 नए केस, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पाण्डेय व 4 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

शहरी क्षेत्र में फूटा कोरोना का बम, शहर में अकेले 31 केस, रायपुर कर्चुलियान में 2 केस
तेज खबर 24 रीवा।


कोरोना की तीसरी लहर का असर रीवा में तेजी के साथ हो रहा है। यहां लगातार तीन दिनों से कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से मिल रहे है। कोरोना की तीसरी लहर में नए केसों के मिलने की शुरआत रीवा में एक केस के मिलने से हुई जो अब 33 पहुंच गई है।


जानकारी के मुताबिक रीवा में आज एक साथ 33 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें अकेले 31 केस शहरी क्षेत्र में मिले है। जबकि 2 केस रायपुर कर्चुलियान ब्लाक में पाए गए है। बताया गया कि आज जिन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें रीवा के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पाण्डेय सहित मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर शामिल है।
दरअसल कोरोना के नए केसों के मिलने की पुष्टि आज शाम जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में की गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कुल 1589 संदिग्धों के सेंपल की जांच की गई है जिनमें कुल 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मिले नए केसों में सिर्फ 2 केस रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक के जबकि बांकी के बचे 31 सभी केस शहरी क्षेत्र के ही बताए जा रहे है जिनमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सहित श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए है। इधर आज पूर्व में संक्रमित हुये 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 84 हो गई।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …