Breaking News

रीवा के मनीष पटेल ने क्रिकेट में रचा इतिहास : एक मैच में 8 विकेट लेकर बनाया रिकार्ड

इंटर स्टेट क्रिकेट के टी 20 टूर्नामेंट में मनीष पटेल महज 3.5 ओव्हर में लिये 8 विकेट
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आयोजित इंटर स्टेट क्रिकेट के टी 20 टूर्नामेंट में रीवा के मनीष पटेल ने नया इतिहास रचा है। मनीष ने अपनी टीम की ओर से खेले गए मैच में सिर्फ 3.5 ओव्हर में 22 रन देकर 8 विकेट चटकाते हुये अपने नाम रिकार्ड दर्ज किया है। बता दें कि मनीष पटेल की गेंदबाजी के आंगे विरोधी टीम के खिलाडियों ने गुठने टेंक दिए और मनीष ने अकेले ही टीम के 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दरअसल यह खिलाड़ी रीवा जिले के नईगढ़ी कस्बे का रहने वाला है जिसने सिवनी में चल रहे इंटर स्टेट टी 20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में अकेले 8 विकेट लेकर टीम को जीत हासिल कराई है। जानकारी के मुताबिक सिवनी जिले में एकलव्य स्पोर्टस अकादमी द्वारा इंटर स्टेट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया है जिसमें देश के कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। आज टूर्नामेंट में हरियाणा व नागपुर के बीच खेले गए सेमीफाइन मैच में रीवा के मनीष पटेल ने हरियाणा टीम की ओर से खेलते हुये नागपुर टीम के 8 खिलाड़ियों को आउट कर अपने नाम रिकार्ड दर्ज किया। बता दें कि मैच में मनीष की गेंदबाजी के आंगे विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया और मनीष ने अपने 3 ओवर और 5 गेंदों में 22 रन देकर 8 विकेट चटकाते हुये अपनी टीम को जीत हासिल कराई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …