कांग्रेस कार्यालय में भी फूटा कोरोना का बम, भोपाल में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में कारोना विकराल रुप धारण करता जा रहा है। गुरुवार को शिवराज सरकार के तीन मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए है तो वहीं रीवा संभाग के संभागायुक्त की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
कोरोना का कहर प्रदेश की सरकार के साथ साथ विपक्ष पर भी टूटा है जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कोरोना का संक्रमण फैलने से कांग्रेस उपाध्यक्ष, चन्द्रप्रभा शेखर, प्रकाश जैन और मीडिया को आर्डिनेटर पीयूष बबेले भी कोरोना संक्रमित हुये है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें चिकित्सा शिक्ष मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट सहित कमल पटेल शामिल है। हांलाकि मंत्री कमल पटेल के संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हुई है। बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुये है। इसके अलावा रीवा में गुरुवार को 62 नए संक्रमित केस मिले है जिनमें रीवा संभागायुक्त की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
इधर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये राजधानी भोपाल में सीएमएचओं ने समस्त मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद अब डॉक्टर, अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकते है।
प्रदेश में कोरोना के टूटते कहर को देखते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश के मंत्रियों, सभी कलेक्टरों, कमिश्नरों सहित कमेटी के सदस्यों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे इसके अलावा बैठक में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम यह बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे से लेंगे, संभावना जताई जा रही है बैठक में सख्ती बढ़ाए जाने पर चर्चा होगी जिसमें स्कूलों को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।