Breaking News

रीवा सहित सतना, सीधी औैर सिंगरौली की 130 स्कूलों की मान्यता रद्द, जानिए क्या है वजह…

एक साथ इतनी संख्या में स्कूलों की मान्यता रद्द से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश में स्कूलों का सत्र अभी चालू है, जहां अब तक ना तो बोर्ड परीक्षाएं हुई और ना ही होम परीक्षा ऐसे में एक साथ 100 से अधिक स्कूलों की मान्यता रद्द होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल स्कूलों की मान्यता को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचानलय ने रद्द किया है।
जानकारी के मुताबिक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने रीवा के 70, सतना के 80, सीधी के 11, सिंगरौली के 8 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है। बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय के पास मान्यता नवीनीकरण के लिये हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के संचालकों द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदन के साथ विद्यालय के संचालकों से मान्यता के लिये जरुरी दस्तावेज मांगे गए थे। जांच में पाया गया कि अखिकतर स्कूल मान्यता पर खरे नहीं है जिसे देखते हुये रीवा जेडी द्वारा संबंधित स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है।


अब भोपाल में आयुक्त कार्यालय में स्कूल संचालक करेंगे अपील
रीवा जेडी द्वारा रीवा सहित सतना, सीधी और सिंगरौली की एक सैकड़ा से अधिक स्कूलों की मान्यता रद्द किये जाने के बाद संचालकों के साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मांने तो मान्यता रद्द होने के बाद अब सभी जिलो के स्कूल संचालकों के द्वारा मान्यता के लिये भोपाल के आयुक्त कार्यालय में अपील की है। माना जा रहा है कि 15 फरवरी तक अगर संबंधित स्कूल संचालक अपना आवेदन भोपाल नहीं भेजते तो मान्यता मिल पाना मुश्किल होगा। फिलहाल मान्यता से जुड़ी फाईल को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भोपाल भेज दी गई है।


रीवा की इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द
रीवा में जेडी द्वारा जिन स्कूलों की मान्यता निरस्त की गई है उनमें सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सकेण्ड्री स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इंग्लिस हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकेण्ड्री स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचटए विंध्य ज्योति स्कूलए श्रीपीत पुष्पा हायर सेकेण्ड्री स्कूल जेरूकाए मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहाए भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेवए सरस्वती विद्या मंदिर हनुमनाए जनता हायर सकेण्ड्री स्कूल हाटाए पूर्व माध्यमिक विवि परिसर रीवाए गांधी ग्रामोदय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिरमौरए बेलुरा नान गर्वमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ीए आदर्श शिशु मंदिर मैदानीए देवभूमि एकेडमीए बीएनपी मेमोरियल शारदापुरमए गौतम बुद्ध गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मनगवांए राधा मोहन हायर सेकेण्ड्री ढेकहाए कृष्णा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रीवाए ज्योति हाई स्कूल हटहाए स्वप्निल हाई स्कूल शांति विहार पड़राए डाण् राम मनोहर लोहिया हायर सेकेण्ड्री टिकुरीए नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुष्पराज नगरए न्यू कान्वेंट हाई स्कूल अजगरहाए न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाईस्कूल डभौरा शामिल है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …