Breaking News

REWA, जरुरी खबर : सरकारी कर्मचारी जल्द कर ले यह काम नहीं तो रुक सकता है आपका वेतन…

कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए कौन से निपटाने होंगे काम
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा कलेक्टर ने आज सरकारी कर्मचारियों को एक आवश्यक निर्देश जारी किये है जिसे पूरा ना करने पर उनका वेतन भी रोका जा सकता है। दरअसल यह यह जरुरी काम कर्मचारियों का ईएसएस प्रोफाइल है जिसे अपडेट कराने के लिये कलेक्टर ने निर्देश जारी किये है। जिसके लिये 26 फरवरी तक का समय भी दिया गया है और यदि समयावधि में भी कोई कर्मचारी अपना डेटाबेस यानी प्रोफाइल अपडेट नहीं कराता है तो उसका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए है।
जानिए क्या है कलेक्टर का आदेश…
कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कर्मचारियों की डाटाबेस की जानकारी ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में दर्ज जानकारी तथा ईएसएस प्रोफाइल डाटाबेस में दर्ज ऑनलाइन जानकारी एकरूप रहे। डाटाबेस में दर्ज शासकीय सेवक के नाम, परिवार के सदस्यों की जानकारी, फोन नम्बर, आधार संख्या, पता, शैक्षणिक योग्यता तथा ईमेल की अद्यतन जानकारी दर्ज कराएं। सभी सेवकों के वर्तमान पते तथा स्थाई पते की जानकारी भी डाटाबेस में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। यदि 26 फरवरी तक कर्मचारियों से संबंधित डाटाबेस ईएसएस में अपडेट नहीं किया जाता है तो संबंधित कार्यालय प्रमुखें के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही जानकारी अपडेट न होने पर कर्मचारियों के वेतन को भी स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी।

जनिए कैसे करें ईएसएस प्रोफाइल अपडेट और क्या है इसके फायदें
कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी स्वयं के लॉगिन पासवर्ड से डॉटाबेस में दर्ज जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं। यदि इसमें किसी तरह की सुधार की आवश्यकता है तो कार्यालय प्रमुख के लॉगिन से उसमें सुधार कराएं। भविष्यनिधि भुगतान के लिए नामित व्यक्ति की जानकारी भी डाटाबेस में दर्ज कराएं। जिससे शासकीय सेवक के सेवानिवृत्त होते समय पेंशन प्रकरण तैयार करने में किसी तरह की कठिनाई न हो। इस संबंध में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर जिला कोषालय से संपर्क करके कठिनाई को दूर करें।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …