सौदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद मंदिर का दृश्य अपने आप में अलग अनुभव होगा, राजेन्द्र शुक्ल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की प्रसिद्ध और प्राचीन पचमठा मंदिर परिसर में आज गौशाला एवं नवीन भवनों का लोकार्पण आज पूर्व मंऋी एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा किया गया है।
लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा गौ माता की पूजा करते हुए गौशाला एवं नए भवनों का उद्घाटन किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेंन्द्र शुक्ल ने बताया कि पचमठा मंदिर रीवा का बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहां देश के कोने कोने के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
अपने संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया है कि बीहर नदी के राजघाट से बाबा घाट तक रिवर फ्रंट का काम बहुत तेजी से चल रहा है जो जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बीहर नदी में चल रहे रिव्हर फ्रंट के बीचों बीच पचमठा मंदिर पड़ेगा जिसके सौदर्यीकरण का कार्य भी साथ में किया जा रहा है। बताया गया कि रिव्हर फ्रंट का काम पूरा होने के बाद पचमठा मंदिर का दृश्य लोगों के लिए एक अलग अनुभव होगा।