रिटायरमेंट की कगार पर थे थाना प्रभारी, एक माह पूर्व ही सब इस्पेक्टर से पदोन्नत होकर बने थे इस्पेक्टर
दो माह के भीतर गोविंदगढ़ थाने में लोकायुक्त की दूसरी कार्यवाही, पूर्व में भी थाना प्रभारी सहित एसआई को किया था ट्रैप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की लोकायुक्त टीम ने आज एक ही थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को एक साथ रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ ट्रैप किया है। लोकायुक्त ने यह कार्यवाही आज सुबह रीवा के गोविंदगढ़ थाने में की है जहां एंट्री के नाम पर रिश्वत ले रहे थाने के थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक व आरक्षक को रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्यवाही बस कुछ ही देर पहले हुई जो अभी जारी होना बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर 20 सदस्यीय टीम ने गोविंदगढ़ थाने में ट्रैप की कार्यवाही की है। यहां लोकायुक्त की टीम ने एंट्री के नाम पर 6 हजार की रिश्वत ले रहे थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह बबुआ, व आरक्षक राजकुमार को पकड़ा गया है। लोकायुक्त टीम के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने रिश्वत की यह रकम जबलपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह निवासी रामपुर नैकिन सीधी से वाहनों की एंट्री के नाम पर मांगी थी। मामले में फरियादी अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त ने ट्रैप सुनियोजित कर गोविंदगढ़ थाने के टीआई, हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल को एक साथ रंगे हाथ ट्रैप कर लिया है। मामले में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
2 माह में गोविंदगढ़ थाने के दूसरे प्रभारी हुये ट्रैप
गौरतलब है कि रीवा के गोविंदगढ़ में लोकायुक्त ने दो माह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही की है। इसके पूर्व गोविंदगढ़ थाने के ही तत्कालिक थाना प्रभारी रहे सुरेन्द्र सिंह बघेल सहित एसआई को एक प्रकरण में आरोपी ना बनाने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया था जिसके बाद आज एक बार फिर लोकायुक्त ने एक साथ थाने के तीन पुलिसकर्मियों को रिंश्वत लेते पकड़ा है।
निरीक्षक के रिटायरमेंट को बचे सिर्फ 6 माह
विभागीय सूत्रों की मांने तो लोकायुक्त ने रिश्वत लेते जिस निरीक्षक को आज ट्रैप किया है उनके रिटायरमेंट को सिर्फ 6 माह का समय शेष है जबकि उनके साथ पदस्थ प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह भी रिटायरमेंट की कगार पर है जिनके रिटायमेंट का समय लगभग 1 साल शेष था। बताया जाता है कि थाने के निरीक्षक वीरेन्द्र िंसंह परिहार हाल ही में पदोन्नत होकर सब इस्पेक्टर से इस्पेक्टर बने थे।
लोकायुक्त की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप
रीवा लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाहियों में पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि रीवा लोकायुक्त एसपी की कमान सम्भालने के बाद एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने अब तक आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की है, जिनमें रीवा सहित सतना और सिंगरौली के पुलिसकर्मी शामिल है।