Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर लाठी व हथौड़ा चलाते उपद्रवियों का वीडियों वायरल, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

घटना पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से की कड़ी कार्यवाही की मांग
तेज खबर 24 रीवा।
सतना शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कुछ उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। उपद्रवियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वह प्रतिमा पर पत्थर व डंडे बरसाते नजर आ रहे है और उसे हथौडे़ से तोड़ने का प्रयास भी कर रहे है। इस घटना पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है तो वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है।

दरअसल यह प्रतिमा देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की है जिसे कुछ उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है। पुलिस ने फिलहाल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह जानकारी पुलिस अधिकारीयो ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि यह घटना सतना जिला कलेक्ट्रेट परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर धवारी चौराहे पर मंगलवार शाम को हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में धवारी चौराहे पर स्थापित नेहरू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास असामाजिक तत्वों ने 24 मई की शाम को किया है। इसका एक वीडियो भी आया है, जिसमें वे प्रतिमा के स्टैंड पर चढ़ कर डंडे और हथौड़े मारते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में भगवा झंडे थे और वे मध्यप्रदेश की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। जैन ने कहा कि इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कड़ी कार्यवाही की मांग
वही मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि यह घटना बेहद निंदनीय है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। और प्रतिमा के सुरक्षा की व्यवस्था हो।
वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सख्त नाराजगी जताई है। कांग्रेस ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करार दिया है। कांग्रेस ने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जिन 6 लोगो को पकड़ा है उनसे पूछताछ कर पूरे मामले की जाच कर रही है, और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों की माने तो जिन 6 लोगो को थाने लाया गया है उनमें कृष्णकांत गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सोनौरा थाना अमरपाटन जिला सतना हाल निवास केशव नगर धवारी सतना पेट्रोल पंप के पास, सह आरोपी शुभम शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर एक सतना, सुभाष सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी धवारी सहिजना बिल्डिंग गली नंबर 3 सतना, विवेक सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी पतौरा थाना नागोद, विशन मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास प्रेम नगर एवं प्रभात बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी नागौद शामिल है। पुलिस ने इस पूरे मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 304. 22 धारा 143 144 146 147 148 149 427 153.। आईपीसी एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …