Breaking News

देश के 20 हजार छात्रों के साथ यूक्रेन में फंसा REWA का छात्र : दो देशों के बीच युद्ध के हालात ने छात्रों की बढ़ाई चिंता

भारतीय छात्रों ने फेसबुक पर मांगी मदद, परिजन दूतावास के घनघना रहे फोन
तेज खबर 24 रीवा।


दुनिया के दो देशों के बीच बनी युद्ध की स्थिति नें भारत के 20 हजार छात्रों की चिंताए बढ़़ा दी है। विदेश में रहने वाले छात्र युद्ध की आशंका के बीच खुद को असमंजय में महसूस करते हुये भारत वापसी के लिये मदद मांग रहे है। बता दें कि विदेश में फंसे देश के 20 हजार छात्रों में रीवा का भी एक छात्र शामिल है जिसने समाचार पत्र से बातचीत के दौरान भारत वासपी के लिये दूतावास से मदद की मांग की है।
दरअसल इन दिनों रुस और यूक्रेन के बीच बने युद्ध के हालात ने देश सहित प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है। यूक्रेन में भारत के 20 हजार छात्र फंसे हुये है जिनमें मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों सहित रीवा जिले का एक छात्र भी शामिल है। बता दें कि रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात निर्मित होने के कारण यूक्रेन से भारत की अधिकतर फ्लाइट रद्द हो गई है और जो फ्लाइट है उसका किराया दो से तीन गुना ज्यादा है, ऐसे में छात्र विदेश मंत्रालय सहित केन्द्र सरकार से मदद की आस लगा रहे है। वहीं देश के समाचार पत्रों ने छात्रों से बातचीत का दावा करते हुये मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही है।

रीवा के जवा तहसील का छात्र यूक्रेन में फंसा
यूक्रेन में देश सहित प्रदेश के 20 हजार छात्र फंसे हुये है जिनमें रीवा जिले के जवा तहसील का छात्र प्रज्जवल तिवारी भी शामिल है। समाचार पत्र के मुताबिक प्रज्जवल रीवा जिले के जवा तहसील के रामबाग का रहने वाला है। प्रज्जवल गांव में हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाले बुद्धि सागर तिवारी का पुत्र है और वह यूक्रेन के तरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र है। प्रज्जवल युक्रेन में 1 साल से हॉस्टल में रह रहा है जो अब यूक्रेन और रुस के बीच बने युद्ध के हालात के बीच फंसा हुआ है।
रीवा के छात्र ने समाचार पत्र की टीम से की बात
यूक्रेन में फंसे रीवा के छात्र प्रज्जवल तिवारी से दैनिक भास्कर की टीम ने बातचीत करने का दावा किया है। छात्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि यूक्रेन में यद्ध के हालात के बीच हमले के डर से टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विसेज ठप है और मीडिया पर वैन है। हम लोग अपने लोगों से बात तक नहीं कर सकते, सिर्फ वॉटसएप कॉलिंग से काम चला रहे है और अब कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …