Breaking News

REWA से नाबालिग का अपहरण कर SIDHI में रेप और हत्या : अस्पताल में दम तोड़ने से पहले नाबालिग ने परिजनों को सुनाई आपबीती

दो आरोपियों ने अपहरण कर दो दिन तक जंगल में किया रेप फिर जहर पिलाकर दे दी मौत…
तेज खबर 24 रीवा सीधी।


मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर सीधी जिले के जंगल में दो दिनों तक रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने नाबालिग को अगवा कर रेप के बाद उसे जहर पिला दिया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़़़ने से पहले घटना की आपबीती सुनाई है जिसमें उसने दो आरोपियों का नाम भी बताया है जिनके द्वारा उसका अपहरण कर जंगल में बंधक बनाकर दो दिनों तक रेप किया गया और फिर जहर पिला दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में नाबालिग की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है वहीं पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला….
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बच्ची 28 जनवरी को रीवा जिले के हनुमना स्थित बुआ के घर घूंमने गई थी। बच्ची अपनी बुआ के घर पर ही थी तभी 11 फरवरी को जब वह बुआ के घर से बाहर दुकान में समान खरीदने जा रही थी तभी जीप में सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी बच्ची को सीधी के हटवा जंगल ले गए जहां उसे दो दिनों तक बंधक बना कर रखा इस बीच आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और जब बच्ची ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी तो आरोपियों ने उसे जहर पिला दिया।
आरोपी के साथी ने पहुंचाया अस्पताल…
अगवा कर जंगल में बंधक बनाई गई बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस से शिकायत की धमकी देने पर नाबालिग को जहर पिला दिया और फिर आरोपियों का एक साथी बच्ची को सीधी जिला अस्पताल ले गया जिसने उसे बाहर छोड़ दिया जहां से बच्ची खुद डॉक्टर के पास पहुंची और परिजनों के आने पर आपबीती सुनाई।
बच्ची की आपबीती परिजनों की जुबानी…
अपहरण रेप और जहर पिलाने की हुई घटना के बाद अस्पताल में दम तोड़़ने से पहले बच्ची ने घटना की आपबीती परिजनों को सुनाई है। परिजनों का दावा है कि बच्ची ने मौत से पहले पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया जिसमें बच्ची ने बताया कि जब वह रीवा के हनुमना स्थित बुआ के घर से दुकान से बिस्किट खरीदने जा रही थी तभी बिना नम्बर की जीप में सवार होकर पहुंचे ग्राम हटवा गांव निवासी जिवेंद्र सिंह चौहान और गोड़ाही गांव निवासी अभय राज यादव ने उसका अपहरण किया था। जिसके बाद वह हटवा के जंगल में ले गए। यहां पर जिवेंद्र सिंह लगातार दो दिन तक उसके साथ रेप करता रहा और जब उसने पुलिस से शिकायत करने की धमकी तो जहर पिला दिया गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …