Breaking News

पोते ने दादी के काट दिए दोनों पैर फिर घर के पीछे फेंक दी लाश, हत्या की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

पुलिस ने संदेह में पोते की ली हिरासत, पूंछताछ में पोते ने खोला चौका देने वाला राज
तेज खबर 24 इन्दौर।


मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले में आज बेहद ही चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक पोते ने अपनी ही दादी के दोनों पैर काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। घर से लापता दादी की लाश पुलिस को घर के पीछे गोबर गैस प्लांट के गड्ढे में मिली है जिसके दोनों पैर कटे मिले। पुलिस ने पृथम द्रष्टया मामला लूट के इरादे से हत्या करना पाया जिस पर संदेह जताते हुये जब बुजुर्ग महिला के पोते को हिरासत में लिया तो उसने दादी की हत्या का सच बयां कर दिया। पोते ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दादी की हत्या करना बताया है। दरअसल हत्या का यह चौका देने वाला मामला इन्दौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र का है जहां खुड़ैल निवासी 75 साल की जमनाबाई नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर लाश को गोबर गैंस प्लांट में ठिकाने लगा दिया गया था।

जानिए क्या है मामला…
पुलिस के मुताबिक खुड़ैल निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला जमनाबाई 11 फरवरी से लापता थी। परिजनों ने पता तलाश करते हुये उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब महिला को तलाशना शुरु किया तो महिला का शव उसी के घर के पीछे गोबर गैस प्लांट के गड्ढे में मिला। बुजुर्ग महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस उसके दोनों पैर कटे मिले। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि महिला ने पैर में चांदी के वजनी चूड़े पहन रखे थे जो उसके पैर से गायब थे। मामला लूट के बाद हत्या का प्रतीत होने पर जब पुलिस ने महिला के पोते राजेश को हिरासत में लिया तो उसने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।


चांदी के चूडे़ के लिये पोते ने दादी के काटे थो दोनों पैर
75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में उसके पोते राजेश ने हत्या की जो वजह बताई वह हैरान कर देने वाली थी। बताया कि पोता राजेश शादी करना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। पोते ने दादी से पैसों की मांग की जिसे दादी ने पैसे देने से इंकार कर दिया और जब उसने पैरों के चांदी के चूडे़ मांगे तो वह भी देने से मना कर दिया जिसके बाद पोते ने दादी को योजनाबद्ध तरीके से जरुरी काम बताकर घर के पीछे ले गया जहां दोनों पैर काटकर चूडे़ निकाल लिये और अत्यधिक रक्तस्त्राव से मौत के बाद शव को गोबर गैस प्लांट के गड्ढे में ठिकाने लगा दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश बागड़ी और उसके दोस्त विजय ढोली को हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …