मऊगंज अनुभाग के ग्राम भीर व पहाड़ी गांव में अबकारी टीम ने की कार्यवाही, रिहायशी मकानों में बनाई जा रही थी कच्ची शराब
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आबकारी टीम ने अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों में छापेमार कार्यवाही की है। आबकारी टीम ने महज एक दिन में दर्जनभर प्रकरण बनाए है जिस दौरान रिहायशी मकानों से 2140 किलोग्राम महुआ लाहन सहित 11लीटर कच्ची शराब को जप्त किया है।
दरअसल यह कार्यवाही जिले के सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के निर्देश पर मऊगंज वृत्त में आबकारी की टीम ने की है। जानकारी के मुताबिक आबकारी टीम ने मऊगंज वृत्त के ग्राम भीर और पहाड़ी गांव में दर्जनभर ठिकानों में छापेमार कार्यवाही करते हुये कच्ची शराब सहित शराब बनाने में प्रुयक्त भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद किया है। आबकारी दल ने दोनों गांव में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कुल 12 प्रकरण दर्ज किए है।
इनके रिहायशी मकानों में मिली कच्ची शराब व महुआ लाहन
आबकारी टीम के मुताबिक ग्राम भीर में सुरेश साकेत के रिहायशी मकान से 200 किग्रा महुआ लाहन, मोलई साकेत के मकान से 600 किग्रा महुआ लाहन, मंजू जैसवाल के मकान से 300 किग्रा महुआ लाहन, सविता साकेत के रिहायशी मकान से 4 लीटर कच्ची शराब, कलावती साकेत के मकान से 150 किग्रा महुआ लाहन, कल्पना उर्फ जुग्गी गोस्वामी के मकान से 180 किग्रा महुआ लाहन, सुनीता गोस्वामी के मकान से 200 किग्रा महुआ लाहन, शेषमणि यादव के मकान से 4 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। इसी तरह से पहाड़ी गांव में सुनीता गुप्ता के मकान से अगं्रेजी शराब, अमरजीत साकेत के मकान से 60 किग्रा महुआ लाहन, भूपेन्द्र साकेत के मकान से 450 किग्रा महुआ लाहन, सावित्री साकेत के मकान से 3 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। मामले में उक्त सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियत की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आबकारी की कार्यवाही टीम में ये रहे शामिल
जिले में शराब की अवैध बिक्री व बनाने के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर की गई कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी प्रभारी मऊगंज वृत्त, शबनम बेगम प्रभारी सिरमौर, गोकुल प्रसाद मेघवाल, अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह, रमा गोविंद गहरवार, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, विंद्या सिंह, नगर सैनिक मनोज द्विवेदी एवं राजेन्द्र मिश्रा शामिल रहे है।