रीवा के मनगवां से कमलनाथ करेंगे काग्रेस की जनआक्रोश रैली की शुरुआत
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल संसद सत्र के बाद आज भोपाल से रीवा पंहुचे। राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने 19 फरवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ के रीवा दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि श्री नाथ के रीवा दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा तथा पार्टी के सदस्यता एवं घर चलोए घर.घर चलो अभियान को गति मिलेगी। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे उत्साह से लबरेज होकर अपने प्रिय नेता के स्वागत हेतु आतुर हैं।
कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों से की अपील
राज्यसभा सांसद कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल, अब्दुल शहीद मिस्त्री, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महमूद खान, प्रदेश सचिव लालता साहू, शैलेन्द्रमणि कुशवाहा, राजकुमार सर्राफ, जिला अध्यक्ष ग्रामीण रघुवंश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष शहर मो0 मकसूद, नगर निगम पार्षद सज्जन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष वहाबुद्दीन खान, जिला अधिवक्ता संघ के सहसचिव देवेश वर्मा, अजहरूद्दीन खान अज्जू सहित कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के समस्त पदाधिकारियों ने OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने वाले जन नायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का रीवा एवं मनगवॉ में भव्य स्वागत करने की अपील की है।