Breaking News

REWA पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरबा से शातिर ठग को किया गिरफ्तार : मकान बनाने के नाम 12 लाख की ठगी कर था फरार

एसपी ने शातिर ठग पर घोषित कर रखा था 3 हजार का ईनाम, कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस ने एक और शातिर ठग को छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ठग रीवा में लोगों के मकान बनाने के नाम पर 12 लाख की ठगी कर फरार था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 3 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था जिसे कोतवाली पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार कर आज रीवा लाई है।
दरअसल रीवा में मकान बनाने के नाम पर 12 लाख की ठगी कर फरार चल रहे 3 हजार के ईनामी शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक घर बनाने के नाम पर ठगी की शिकायत फरियादी विवेक पटेलए विपेश बघेल व अभय गुप्ता द्वारा नवम्बर 2021 में थाने आकर दर्ज कराई गई थी। पीड़ितों का आरोप था कि आरोपी पवन साव निवासी बजरंग नगर द्वारा मकान बनाने के नाम पर 12 लाख की ठगी की गई है जो अलग अलग लोगों से पैसे लेकर रीवा से फरार हो गया है। पीड़ि़तों की उक्त शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते हुये पता तलाश किया तो आरोपी छत्तीसगढ़ के कोरवा में होना पाया जिसे पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़़ से गिरफ्तार कर रीवा लाया है।

आरोपी ने किया चौकाने वाला खुलाशा, नाम बदलकर रीवा में रहता था आरोपी
ठगी के मामले में पुलिस ने जिस पवन साव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है उसने गिरफ्तारी के बाद बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है। पुलिस की पूंछताछ में सामने आया है कि आरोपी रीवा में नाम बदलकर पवन साव नाम से रीवा में निवास करता था। जबकि आरोपी का असली नाम पवन कुमार साहू पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 38 साल निवासी रेहुटा थाना लोरमी जिला मुगेली छत्तीसगढ़ है। पुलिसके मुताबिक आरोपी शादी के बाद नैकारी करने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ चला गया था वहां पर वह दूसरी शादी कर अपनी पत्नी के साथ मुंबई चला गया थाए वहां कुछ साल रहने के बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ रीवा आ गया और रीवा के बजरंग नगर में किराए के मकान में रहने लगा था। बताया गया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने अपने फर्जी नाम पवन साव नाम से आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज तक बनवा रखे थे।

ट्रेडर्स दुकान की आड़ में आरोपी ने बनाया ठगी का शिकार
पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन कुमार साहू रीवा शहर के जिउला मोड़ में शांति ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित करता था जहां से आरोपी मकान निर्माण की ठेकेदारी का दिखावा कर ग्राहकों को फंसाया जिनसे मकान बनवाने के नाम लाखों की ठगी की और उन्हीं पैसों से होंडा इमेज महिंद्रा कार फाइनेंस करा पत्नी के साथ रीवा से फरार होकर छत्तीसगढ़ कोरबा चला गया जिस पर एसपी ने 3 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।

इनका कहना है…
शहर में अलग अलग लोगों से मकान बनाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रीवा में नाम बदल निवास करता था जिसने निवास से संबंधित दस्तावेज भी फर्जी नाम से बनवा रखे थे। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्जन कर न्यायालय में पेश किया गया है।
आदित्य प्रताप सिंह , सिटी कोतवाली थाना प्रभारी

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …