चोरहटा बायपास तिराहे पर हुई घटना, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के चोरहटा बायपास तिराहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मजदूरों को कुचल दिया। मजदूर रात में फैक्ट्री जा रहे थे तभी रास्ते में ही ट्रक ने कुचल दिया जिस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मजदूर सतना के अमरपाटन क्षेत्र से रीवा के चोरहटा उद्योग बिहार स्थित बोरी फैक्ट्री जा रहे थे। मजदूर फैक्ट्री पहुंचने से पहले चोरहटा बायपास स्थित तिराहे पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गए जिस दौरान एक मजदूर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि सड़क के दूसरे छोर पर गिरे मजदूर को गंभीर चोटे आई है।
घायल और मृतक मजदूर की हुई पहचान
सड़क हादसे की इस घटना को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि हादसे में मृतक की पहचान नंदलाल त्रिपाठी निवासी माधवपुर थाना अमरपाटन जिला सतना के रुप में की गई है जबकि शिवप्रसाद कुशवाहा निवासी मगराज थाना अमरपाटन घायल बताए गए है। जानकारी के मुताबिक दोनों लोग उद्योग विहार स्थित बोरी फैक्ट्री में काम करते थे जो फैक्ट्री में काम करने के लिये रीवा आते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए
चोरहटा तिराहा बना हादसों का हॉट स्पॉट
शहर से सटे चोरहटा बायपास का तिराहा हादसों का हॉट स्पॉट बन चुका है। तिराहे में अक्सर होंने वाले सड़क हादसां में लोगों को जान गवानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों की मांने तो तिराहे में सड़क का उतार चढ़ाव भी हादसों की वजह बनता है। इसके अलावा अचानक पड़ने वाला मोड़ भी हादसों का बड़ा कारण है बावजूद इसके प्रशासन इस हॉट स्पॉट में होने वाले हादसों को रोकने के लिये कोई प्लान तैयार नहीं कर पा रहा है जिससे हादसों में विराम नहीं लग रहा है।