Breaking News

REWA NEWS,रीवा न्यूज, दोस्त बने युवक के मौत की वजह : दोस्तों की दगाबाजी से दुखी होकर युवक ने किया था सुसाइड

पुलिस की जांच में दोस्तों की दगाबाजी का सच आया सामने, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक युवक द्वारा नहर में छलांग लगाकर किए गए सुसाइड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलाशा किया है। पुलिस के इस खुलाशे में युवक के मौत की वजह कोई और नहीं बल्कि उसके अपने दास्त थे जिनकी दगाबाजी से दुखी होकर युवक ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस द्वारा की गई सुसाइड मिस्ट्री की जांच में सच सामने आने के बाद आरोपी दोस्तों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। दरअसल मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र स्थित सिलपरा नहर में कटरा निवासी संदीप उर्फ अजय अग्रवाल नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया था।


दोस्तों ने उधार पैसे लेकर नहीं लौटाए
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने युवक की सुसाइड का कारण उसके दोस्तों की दगाबाजी बताया है। उन्होंने बताया कि संदीप द्वारा किये गए सुसाइड मामले में की गई जांच के दौरान पाया गया कि उसके आधा दर्जन दोस्तों ने उधार में पैसे ले रखे थे जिसे वह लौटने का नाम नहीं ले रहे थे। संदीप को घर बनवाने के लिये पैसों की जरुरत थी लेकिन दोस्त थे कि पैसा वापस ही नहीं कर रहे थे जिसके कारण युवक काफी तनाव में आ गया और उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।

इन्होंने उधार ले रखे थे पैसे
पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप से जिन दोस्तों ने पैसे उधार ले रखे थे उनमें इरशाद अंसारी निवासी कटरा, ज्ञानदीप सोनी निवासी कटरा, मनीष कुमार प्रधान द्वारिका नगर, अभिषेक सोनी, विशाल सोनी, अविनाश उर्फ शुभांशु ताम्रकार शामिल है।

युवक की मौत के बाद दोस्तों ने मिटाए सबूत
पुलिस ने युवक की मौत के मामले में जिन दोस्तों को गिरफ्तार किया है उनके द्वारा सबूतों को मिटाने का प्रयास किया गया। बताया गया कि घटना के तीन दिन बाद आरोपी दोस्त उसके घर गए और मोबाइल से लेन देन से जुड़े सबूतों को मिटा दिया लेकिन पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल का डाटा सायबर से रिकवर कराया तो दोस्तों की करतूत सामने आ गई और पुलिस को मोबाइल से लेन देन के सबूत भी मिल गए।

इनका कहना है
सिलपरा नहर में युवक द्वारा किए गए सुसाइड मामले की जांच में दोस्तों द्वारा उधार में पैसों के लेन देन की बात सामने आई है। जांच में पाया गया कि युवक दास्तों द्वारा पैसे वापस नहीं लौटाने पर डिप्रेशन में और इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। मामले में दोस्तों के द्वारा मृतक के मोबाइल से छेड़छाड़ कर साक्ष्यों को भी मिटाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बिछिया

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …